Home > Archived > जाति प्रमाण-पत्र बनाने में तेजी लाएं

जाति प्रमाण-पत्र बनाने में तेजी लाएं

अशोकनगर | सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कलेक्टर आरबी प्रजापति ने विभागों में लंबित पत्रों का निराकरण तथा विभागीय कार्यों को अधिकारियों द्वारा रुचि लेकर तत्परता के साथ किया जाए। बैठक में निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। आधार कार्ड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिले में आधार कार्ड बनवाये जाने के कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत आधार पंजीयन हेतु चयनित कंपनियों के लिए व्यवस्थाएं करायें जिससे इस कार्य में प्रगति लाई जा सके। उन्होंने समस्त एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि सुशासन शिविर में प्राप्त आवेदनों को विभागवार कम्प्यूटर में दर्ज कर 15 जुलाई तक निराकरण आवश्यक रूप से कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम अनुभाग स्तर पर बैठकें आयोजित कर आवेदनों का निराकरण कराये ।

Updated : 30 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top