आम आदमी को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने दिए निर्देश
ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय समूह की सभी चिकित्सा इकाईयों व वार्डों में पेयजल व साफ-सफाई में कोई कमी न रहे। साथ ही शौचालय भी साफ.-सुथरे रहने चाहिए। यह निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विनोद सेमवाल ने गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जीएस पटेल एवं जयारोग्य समूह के अधीक्षक डॉ. जेएस सिकरवार को दिए। उन्होंने कहा कि उपलब्ध बजट का उपयोग कर जेएएच समूह के सभी अस्पतालों के जरिए आम आदमी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं।
कार्यकारिणी समिति की 37वीं बैठक सोमवार को जीआर मेडीकल कॉलेज के सभागार में संभागायुक्त केके खरे की अध्यक्षता एवं जिलाधीश डॉ. संजय गोयल की मौजूदगी में आयोजित हुई। जेएएच समूह की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित उन सभी प्रस्तावों का समिति ने अनुमोदन किया, जिनमें बजट उपलब्ध है। प्रमुख सचिव श्री सेमवाल ने बैठक में निर्देश दिए कि बजट खर्च करने में वित्तीय प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि जीआर मेडीकल कॉलेज एक प्रतिष्ठित संस्थान है। इसलिये इससे जुड़े सभी छात्रावासों में बुनियादी सुविधाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए।
संभागायुक्त के के खरे ने कहा कि जेएएच समूह में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये जो प्रोजेक्ट मंजूर हो चुके हैं। उन्हें अमलीजामा पहनाने में देरी नहीं होनी चाहिए।
जिलाधीश ने दिए सुझाव
जिलाधीश डॉ. संजय गोयल ने जयारोग्य अस्पताल समूह की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये बैठक में उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही उपलब्ध बजट से अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवायें जुटाने की बारीकियां भी बताईं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपकरणों के रख-रखाव से संबंधित सालाना अनुबंध इस प्रकार से हों जिससे अस्पताल फायदे में रहे और स्वास्थ्य सेवाएं भी निर्वाध रूप से चलती रहें। इस अवसर पर डॉ. एस एन अयंगर व डॉ. कमल भदौरिया सहित कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्यगण तथा चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
यह निर्णय भी हुए
* भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद एमसीआई द्वारा जीआर मेडीकल कॉलेज में बताई गईं कमियाँ जल्द दूर होंगी।
* लाइब्रेरी भवन के विस्तार, छात्र कॉमन रूम तथा छात्रावासों के सुदृढ़ीकरण व जीर्णोद्धार कार्यों की मिली मंजूरी।