आंधी से बिजली के खम्बे व पेड़ गिरे

दतिया | जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं मंगलवार को शाम करीब पांच बजे अंचल के कई गांवों में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी से मौसम में परिवर्तन आया है। आंधी इतनी तेज थी कि कहीं बिजली के खम्बे गिरे तो कहीं पेड़ टूटकर जमीदोज हो गए। आंधी के दौरान हुई हल्की बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट तो दर्ज की गई, लेकिन तेज धूप व गर्म हवाओं से राहत नहीं मिली और पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। तेज आंधी के कारण बिजली के खम्बे व तार टूट गए। इस कारण कई जगह बिजली व्यवस्था चरमरा गई।
Next Story