भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा : अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

नई दिल्ली । जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की आज घोषणा कर दी गयी है। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, आर. अश्विन, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलने हैं। चयन समिति ने इंडिया-ए टीम का चयन भी किया। इंडिया-ए को 19 जुलाई से चेन्नई और वायनाड में ऑस्ट्रेलिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेना है। सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में चयन मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील और सचिव अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इस प्रकार है-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, कर्ण शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।
इंडिया-ए टीम : लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), करूण नायर, श्रेयष अय्यर, नमन ओझा, अमित मिश्रा, विजय शंकर, प्रज्ञान ओझा, शार्दुल ठाकुर, वरूण एरॉन, मिथुन मन्हास, उमेश, गोपाल, बाबा अपराजित।