Home > Archived > रेलगाडियों के रद्द होने से रेलवे को क्षति

रेलगाडियों के रद्द होने से रेलवे को क्षति

यात्री परेशान
ग्वालियर। इटारसी हादसे के बाद से गाडिय़ों के रद्द होने का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण से रेलगाडिय़ों से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेलवे को भी हर रोज लाखों रूपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि दो हफ्ते पहले इटारसी के आरआरआई केबिन में आग लगने के चलते रेलगाडिय़ों का आवगमन प्रभावित हुआ था। जिस कारण से कई गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया तो कई गाडिय़ों का मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है। वहीं कई गाडिय़ां आज भी घण्टों विलम्ब से संचालित हो रहीं हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी इस परेशानी को सामाप्त होने में कई दिन ओर लग जाएंगे तब कहीं जाकर टे्रनें अपने सही वक्त पर आ सकेंगी। इस बीच लोगों को ओर दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस के चलते रेलवे को आरक्षित टिकट एवं अनारक्षित टिकटों की बिक्री में खासी कमी आई है। दूसरा जिन लोगों ने पहले से अपना टिकट आरक्षित करवा रखा था वह लोग अब अपना रिफण्ड वापस ले रहे हैं। जिस कारण से रेलवे के राजस्व में हर रोज लाखों रूपए का घाटा हो रहा है। रेलवे इस घाटे से उबरने के लिए जी तोड़ मेहनत गाडिय़ों को अपने रिद्दम पर लाने के कार्य में जुटी हुई है।
यह गाडिय़ा हैं रद्द
समता एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अण्डमान एक्सप्रेस, निजामुद्धीन एक्सप्रेस, अण्डमान एक्सप्रेस,सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, आदि रेलगाडिय़ा रद्द की गई हंै।

Updated : 26 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top