परीक्षा कक्ष में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा

शिवपुरी। करैरा डिग्री कॉलेज में मंगलवार को बीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। बताया गया है कि आरोपी अपनी बुआ के लड़के के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। बताया गया है कि यह फर्जी परीक्षार्थी इसके पूर्व दो अन्य पेपर भी दे चुका है। इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।
फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पुलिस ने मंगलवार को प्रभुदयाल लोधी पुत्र प्यारेलाल लोधी निवासी दिलारी थाना भौंती को पकड़ा है। यह आरोपी अपनी बुआ के लड़के धर्मेन्द्र लोधी पुत्र किशनलाल लोधी निवासी मामौनीखुर्द के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वास्तविक परीक्षार्थी धर्मेन्द्र लोधी जो कि दिल्ली में आईटीबीपी का जवान है वह करैरा में बीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दे रहा था। इसका रोल नंबर 1123702 है। आज राजनीति शास्त्र की परीक्षा के दौरान मुखबिर ने कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी कि धर्मेन्द्र लोधी के स्थान पर उसकी बुआ का लड़का प्रभुदयाल लोधी परीक्षा दे रहा है। इसके पश्चात प्रवेश पत्र पर चस्पा धर्मेन्द्र लोधी के फोटो से परीक्षा दे रहे आरोपी का चेहरा मिलाया गया तो पूरी कहानी समझ में आ गई। इसके बाद आरोपी प्रभुदयाल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने प्रभुदयाल के विरुद्ध भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 3/4 मप्र मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पुलिस ने धर्मेन्द्र लोधी के खिलाफ कोई कायमी की है अथवा नहीं।
कॉलेज प्रशासन भी सवालों के घेरे में
फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर कॉलेज प्रशासन भी सवालों के घेरे में है। बताया जाता है कि प्रवेेश पत्र में साफतौर पर धमेन्द्र लोधी का फोटो लगा था। यदि उस फोटो से फर्जी परीक्षार्थी का चेहरा मिलाया जाता तो आसानी से प्रभुदयाल लोधी गिरफ्त में आ जाता, लेकिन सूत्र बताते हैं कि प्रभुदयाल ने बयान दिया है कि यह सब गडग़ड़ी कॉलेज प्रशासन से मिलकर की गई है।