Home > Archived > रमजान के मौके पर ​जॉन केरी ने मुस्लिमों को दी बधाई

रमजान के मौके पर ​जॉन केरी ने मुस्लिमों को दी बधाई


वांशिगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने रमजान के मौके पर विश्वभर के मुस्लिमों को बधाई देते हुए कहा कि रमजान गहन चिंतन,इबादत,करूणा और सामुदायिक भावना का महीना है। हर स्थान पर मौजूद मुस्लिमों के लिए यह महीना विशेष आध्यात्मिक बल मुहैया कराता है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं संदेश में लिखा, ‘रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत के मौके पर मैं सभी मुस्लिमों को एक आनंदपूर्ण रमजान करीम के लिए शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सभी धर्मो के लोगों की जिम्मेदारी के बारे में भी चिंतन करने का भी है। विदेश मंत्री ने कहा कि रमजान सामुदायिक भावना की खूबसूरती को भी दर्शाता है जब लोग एक साथ रोजा खोलते हैं, इबादत करते हैं और एक साथ काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में, हम मुस्लिम बहुल देशों की सरकारों के साथ और देश एवं विदेश में मुस्लिम समुदायों के साथ लगातार बातचीत जारी रखेंगे।
कैरी ने कहा, ‘‘हमारे देश की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है- हमारे नागरिकों के बीच और हमारे विदेशी सहयोगियों के बीच की विविधता। हमारी कूटनीति के मूल तत्वों में से एक तत्व यह है कि हम हर इंसान के मौलिक अधिकारों और सम्मान के समर्थन में स्पष्ट तौर पर बातचीत की इच्छा रखते हैं ।

Updated : 18 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top