बेरोजगारों के लिए परेशानी बना रोजगार मेला

मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, नहीं मिला लाभ
गुना। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान एक सह प्रदर्शनी भी लगाई गई। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से आयोजित किया गया यह मेला उनके लिए परेशानी के रुप में सामने आया। मेले का उद्देश्य तो पूरा हो ही नहीं सका, बेरोजगार अलग दिन भर परेशान होते रहे। मेले में सुबह से ही बेरोजगारों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है, जहां जानकारी के अभाव में बेरोजगारों को यहां-वहां भटकना पड़ा तो गर्मी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान अव्यवस्थाओं का आलम भी देखने को मिला।
नहीं रखी जा रही निगरानी
रोजगार मेले में बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों में मौके पर नौकरी तो दे दी जाती है, लेकिन नौकरी के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी पर कोई मॉनीटरिंग नहीं की जाती है। हालांकि यह रोजगार कार्यालय में दिलाई गई नौकरी के रिकार्ड में दर्ज हो जाती है, जिससे शासन स्तर पर तो लक्ष्य पूरा हो जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही होती है। बीई और एमबीए की पढ़ाई के बाद भी बेरोजगारों को रोजगार कार्यालय कोई अवसर मुहैंया नहीं करा पा रहा है।