बिहार में मोदी के नामपर चुनाव लड़ेगी भाजपा

पटना। भारतीय जनता पार्टी ने आज स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जायेगा। भाजपा के बिहार प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।
अनंत कुमार आज सुबह 8:30 बजे पटना पहुंचे उनके साथ नरेंद्र सिंह तोमर व संतोष गंगवार भी हैं। चुनाव प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद वह पहली बार बिहार दौरे पर हैं। उनके अतिरिक्त पांच और केंद्रीय मंत्री भी बिहार के दौरे पर आयेंगे और विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अनंत कुमार ने कहा कि नीतीश और लालू का गंठबंधन जंगलराज का चेहरा है । हम जनता के बीच विकास के एजेंडे को लेकर जायेंगे । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन से जनता परेशान है। इस बार जनता उन्हें नकार देगी। जनता विकास को वोट देगी । नरेंद्र मोदी को भाजपा का चेहरा बनाए जाने की खबर के बाद जदयू नेता राजीव रंजन ने एक न्यूज चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सामने भाजपा का कोई चेहरा टिक नहीं सकता है। इनके पास बिहार भाजपा में कोई नेता ही नहीं जो नीतीश कुमार के सामने खड़ा भी हो सके। भाजपा के इस फैसले से प्रतीत होता है कि उन्होंने हथियार पहले ही डाल दिया है। राजीव रंजन के बयान का जवाब देते हुए भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि हमारे पास बिहार में 10-12 नेता हैं। समय आने पर हम अपने नेता का चुनाव कर लेंगे दूसरों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
वहीं राजद नेता मनोज झा ने कहा कि भाजपा के पास एक ही पोस्टर ब्वॉय है जिसको वह हर चुनाव में इस्तेमाल कर रही है। भाजपा को पता होना चाहिए कि केवल एक ही पोस्टर ब्वॉय के बदौलत चुनाव नहीं जीता जा सकता है। दिल्ली चुनाव में करारी हार को उन्हें याद रखना चाहिए। जनता नरेंद्र मोदी को 2014 में पीएम बनाकर पछता रही है। जनता अब जान चुकी है कि उसने पीएम की जगह बादशाह को चुन लिया है।