रेल फाटक पर ऊपरी पुल बनाने की मांग
भारतीय जनता पार्टी ने दिया मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन
झाँसी। भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि मंडल, नगर विधायक रवि शर्मा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक से मिला। नगर विधायक ने मंडल रेल प्रबंधक को बताया कि महानगर में ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग अत्यधिक व्यस्त क्रॉसिंगों में से एक है। उक्त क्रॉसिंग पर टे्रनों का अत्यधिक आवागमन रहता है जिससे आये दिन टै्रफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
उन्होने बताया कि ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाये जाने की मांग स्थानीय नागरिकोंं द्वारा लंबे समय से की जा रही है तथा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया।
इसी प्रकार का हाल झाँसी-
ललितपुर रोड पर स्थित हंसारी के पास बनी बांदा रेलवे लाइन क्रॉसिंग का भी है। उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर भी टे्रनों का आवागमन बहुत अधिक है। चूंकि ललितपुर रोड पर बिजौली, हंसारी, बीएचईएल होने से अत्यधिक वाहनों का आवागमन रहता है। क्रॉसिंग बंद होने से ललितपुर रोड पर जाम की स्थिति इस प्रकार हो जाती है कि लोगों को निकलने में बहुत अधिक परेशानी होती है। उक्त दोनों रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनवाये जाने नगर विधायक ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा तथा दोनों क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनवाने की माँग की।
प्रतिनिधि मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक को यह भी अवगत कराया कि सीपरी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कार्य राज्य निर्माण सेतु निगम द्वारा तेजी से किया जा रहा है परंतु रेलवे ने अभी तक अपना कार्य प्रारंभ नहीं कराया है। रेलवे द्वारा कार्य में प्रगति न होने के कारण भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चिंता व्यक्त की तथा कार्य को तेजी से कराये जाने की मांग की।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि, सुधीर सिंह, अनिल पटैरिया, संजीव अग्रवाल लाला, प्रदीप शर्मा, रानू देवलिया, प्रेमनारायण साहू, सतीश कुशवाहा, श्रेष्ठ साहू, अंकुर दीक्षित, रोहित गोठनकर, राजकांतेश वर्मा, अभिषेक मकडारिया, सौरभ मिश्रा, विनय उपाध्याय, रज्जन तिवारी, हेमंत पचौरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।