दिलीप कुमार को मिल सकता भारत रत्न अवॉर्ड

दिलीप कुमार को मिल सकता भारत रत्न अवॉर्ड
X

मुबंई। हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार, जिनको पहले यूसुफ़ ख़ान के नाम से भी जाना जाता हैं, मोदी सरकार भारत रत्न से सम्मानित करने की तैयारी में लग गई हैं।
जानकारी के मुताबिक अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक बयान तो नही आया हैं, मगर सत्ता के गलियारों में इसे लेकर कवायते काफी तेज हैं। इससे पहले भी दिलीप कुमार को 1991 में पद्म भूषण, 1994 में दादा साहब फाल्के अवार्ड और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है ।
हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि अगर मोदी सरकार दिलीप कुमार को भारत रत्न देने की घोषणा करती हैं तो उन्हें घर पर यह सम्मान प्रदान किया जा सकता हैं क्योकि 93-वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, ऐसे में दिलीप कुमार मुबंई से दिल्ली में उपस्थित नही हो सकते।
इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इसी वर्ष जब केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की थी, तब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परंपरा से हटकर बीमार चल रहे वाजपेयी को उनके घर जाकर यह सम्मान प्रदान किया था।

Next Story