Home > Archived > युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या

मुरैना/जौरा। सात दिन पूर्व शराब के लिये पैसे मांगे जाने की घटना के बाद जौरा नगर के माधौपुरा में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना ने इतना तूल पकड़ा कि सोमवार की रात 10:45 बजे घर के बाहर खटिया पर सो रहे छिंगा नामक 24 वर्षीय युवक की कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर से चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
एसडीओपी केडी सोनकिया ने बताया कि जौरा नगर परिषद के वार्ड 17 सिंघलपुरा में ठेह निवासी बालमुकुंद शर्मा के पुत्र संतोषी, गंगाराम, रामनिवास एवं मृतक छिंगा परिवार सहित रहते हैं। इसी मोहल्ले में मेवालाल, प्रकाश, दयाराम, शिवनारायण प्रजापति भी रहते हैं। दो जून को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें शिवनारायण की रिपोर्ट पर से संतोषी, गंगाराम, रामनिवास छिंगा के विरुद्ध धारा 341, 294 का प्रकरण दर्ज हुआ।
मृतक के भाई संतोषी का कहना है कि रविवार की रात हम घर में सो रहे थे। मेरा भाई छिंगा घर के बाहर खटिया पर सो रहा था तभी रात 10.45 बजे गोली चलने की आवाज के साथ छिंगा की चीख सुनाई दी। मैं और मेरे भाई से निकलकर बाहर आये तो मेरा भाई छिंगा खून से लथपथ था। उसके सिर में गोली का निशान था। हमने मेवालाल, प्रकाश, दयाराम, शिवनारायण प्रजापति को गोली मारने के बाद भागते देखा तथा छिंगा ने मृत्यु से पहले गोली मारने की बात कही।
संतोषी ने बताया कि 2 जून को शिवनारायण द्वारा मेरे भाई छिंगा से शराब के लिये रुपये मांगे, जब रुपये नहीं दिये तो हमारे साथ झगड़ा कर उल्टा मुकदमा भी हम पर कायम करा दिया। हम जब मारपीट व शराब के लिये रुपये मांगने की रिपोर्ट करने थाने गये तो टीआई ने हमको भगा दिया। हमारी रिपोर्ट भी नहीं ली। जौरा पुलिस ने फरियादी संतोषी शर्मा पुत्र बालमुकुंद शर्मा की रिपोर्ट पर से मेवालाल, प्रकाश, दयाराम, शिवनारायण प्रजापति के खिलाफ भादसं की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




Updated : 10 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top