बिल जमा होने के बाद भी उतार ली डीपी

गुना। बिल जमा होने के बाद भी एक किसान की डीपी उतार ली गई। डीपी करीब एक महिने पहले उतारी गई और अब तक उसे वापस नहीं रखा है। इसके चलते सिंचाई न हो पाने से किसान की फसल सूख रही है। इस संबंध में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक को उक्त किसान ने आवेदन दिया है। आवेदन में बमौरी के सामरसिंगा के शिब्बू पुत्र जगन्नाथ किरार ने बताया कि उनके पास 1986 से स्थाई कनेक्शन है, जिसका बिल भी वह लगातार जमा करते आ रहे है। बावजूद इसके उनकी डीपी उतार ली गई।
डीपी करीब एक माह पहले उतारी गई थी, जिसे आज तक वापस नहीं रखा गया है। आवेदन के अनुसार बिजली के अभाव में सिंचाई नहीं हो पाने से किसान का बगीचा, पेड़, पौधे और गन्ने सूख रहे है। इन्हे तुरंत पानी की आवश्यकता है, इसलिए डीपी रखवाई जानी चाहिए। आवेदन में कहा गया है कि अगर डीपी नहीं रखवाई गई तो उन्हे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Next Story