बानमोर में व्यवसायी के घर से लाखों का माल समेट ले गए चोर

मुरैना। बानमोर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं, शनिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त नए नगर निरीक्षक अजय चानना ने थाने का कार्यभार संभाला और इसी रात चोरों ने बर्तन एवं सर्राफा व्यवसायी के घरों में घुसकर लाखों का सामान समेट लिया और निकल गए। जब चोरों एक घर से कुछ नहीं मिला तो मोबाइल ही उठा लिया, एक घर में महिला के जाग जाने पर कट्टे से फायर करते हुए छत के रास्ते कूदकर भाग गए। पुलिस चोरी की घटना के बाद हमेशा की तरह लकीर पीटने में लगी है, उधर व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित कर पुलिस को 7 दिन के अंदर चोरियां बरामद करने का समय दिया है, उसके बाद व्यापारी बाजार बंद करने के साथ आंदोलन करेंगे।
जानकारी के अनुसार बानमोर सदर बाजार में बर्तनों का व्यवसाय करने वाले विनोद पुत्र नारायण गोयल फूलगंज में रहते हैं। रात के समय चोर छत के रास्ते से उनके घर में घुस आए तथा जिस कमरे में घर के लोग सो रहे थे वहां कुंदी लगा दी, दूसरे कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर 7 तौले सोने के तथा 13 किलो चांदी के जेवरों के साथ 40 हजार रुपए नगद चुरा कर ले गए, जब रात 2 बजे विनोद गोयल की छोटी लड़की लघुशंका के लिए जागी तो उसने अलमारी खुली देखी, उसने घर के लोगों को जगाकर चोरी की जानकारी दी।
वहीं राधाकृष्ण मंदिर के पास रहने वाले सर्राफा व्यवसायी सुनील पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता के घर में घुस गए और सुनील की पत्नी संगीता गुप्ता के अलमारी में रखीं 7 सोने की अंगूठी, एक जंजीर, दो कान के बाले, चांदी के आभूषण सहित 90 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद चोर शीतला गली में राजेश मावई के घर में घुसे तथा वहां से 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चुराकर ले गए। इधर हाईस्कूल के शिक्षक मनोज जैन की पत्नी नीलम जैन के घर में घुस गए, चोरों की आहट से नीलम की नींद खुल गयी और उन्होंने अपने पति को जगाया, जब वह चिल्लाने लगे तब चोर कट्टे से फायर करते हुए छत से कूदकर भाग गए। प्रकाश के राजपूत के घर भी चोरों ने दस्तक दी लेकिन वह पहले से जाग रहे थे, हल्लाल मचाने पर चोर भाग गए।
बानमोर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से शहर के व्यापारी वर्ग में दहशत व्याप्त है, आज भयभीत व्यापरियों ने माहौर धर्मशाला में एक बैठक बुलाई जिसमें चोरी की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गयी तथा व्यापारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि पुलिस को चोरियों का पता लगाने के लिए 7 दिन का समय दिया जाए, यदि समय सीमा में पुलिस चोरियों का पता नहीं लगा पाती तो बाजार बंद करने के साथ आंदोलन किया जाएगा। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिल जैन, कैलाश गुप्ता, महावीर जैन, विनोद गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, सतीशचन्द गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे। 

Next Story