Home > Archived > रंजिशन भूसा में आग लगाई

रंजिशन भूसा में आग लगाई

गोहद। भौतिकवादी युग में व्यक्ति अपने दु:ख से नहीं अपितु दूसरे के सुख से परेशान है, यही कहावत चरितार्थ हुई है गोहद थाना क्षेत्र के आलौरी गांव के रायसिंह पुत्र बाबूसिंह कुशवाह के साथ, यहां फरियादी के परिजनों ने रंजिशन भूसे के ढेर में आग लगा दी जिससे नींबू के पेड़ व हरी सब्जियां जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्र के आलौरी गांव के रायसिंह कुशवाह अपनी मेहनत से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन उनका सुख परिजनों को पंसद नहीं आया और उन्होंने मडैया में आग लगा दी जिससे भूसे के ढेर, सब्जियां, नीबू के पेड़ जलकर खाक हो गए। फरियादी ने महिपत सिंह, बच्चू सिंह व सुघर सिंह के खिलाफ नाम दर्ज आवेदन भी दिया लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, इसके साथ ही पटवारी ने भी नुकसान का आंकलन नहीं किया है। फरियादी ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार की है।

Updated : 31 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top