Home > Archived > राजनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले मिले टिफिन बम

राजनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले मिले टिफिन बम

राजनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले मिले टिफिन बम
X


रायपुर |
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले सुकमा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दस-दस किलोग्राम के दो टिफिन बम बरामद किये. जिन्हें पुलिस ने बाद में नष्ट कर दिया |
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कल सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था| दल जब सुकमा से दोरनापाल के रास्ते पर था तब उन्हें बम होने की सूचना मिली| बाद में बम बरामद कर नष्ट कर दिये गये |
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर बाद अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं| सिंह इस दौरान सुकमा जिले के दोरनापाल भी जायेंगे जहां वह अत्याधुनिक पुलिस थाने का उद्घाटन करेंगे|
राजनाथ सिंह 31 मई को सीएम रमन सिंह के साथ सुकमा और दंतेवाडा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे| सिंह जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम को रायपुर आकर विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे|

Updated : 30 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top