Home > Archived > दहेज न लाने पर महिला के साथ मारपीट

दहेज न लाने पर महिला के साथ मारपीट


दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैया-पमार गांव में दहेज में रुपए न लाने पर महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार श्रीमती गायत्री देवी यादव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह किशोरीशरण यादव निवासी सलैया-पवार के साथ विगत दिनों हुआ था। विवाह के कुछ दिनों बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से अतिरिक्त और लाने के लिए दबाव डालने लगे। जब उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की औ घर से निकाल दिया। इस पर पुलिस ने किशोरीशरण यादव पति, कुसुम यादव सास, देशराज यादव ससुर, नीरज यादव हसारी जिला झांसी के खिलाफ धारा 498 दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

Updated : 30 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top