आंधी से मिहोना की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

कई पेड़ टूटे, रास्ता हुआ जाम
भिण्ड। मिहोना क्षेत्र में शनिवार की शाम को अचानक आई तेज आंधी से कई पेड़ टूट गए हैं, जिससे रास्ता जाम है। वहीं मिहोना की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। मिहोना कस्बे के लहार रोड व बैजनाथ धाम मंदिर रोड पर कई पेड़ों के टूटकर गिर जाने से घण्टों रास्ता प्रभावित रहा।
स्वदेश के मिहोना प्रतिनिधि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब शाम चार बजे आई तेज आंधी से कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए, तो कई पेड़ रास्ते पर गिर जाने से आवागमन ठप हो गया। मिहोना कस्बे में विद्युत तार भी टूट गए, तो कई जगह तेज आंधी के कारण ट्रांसफार्मरों में आग भी लग गई, जिसके चलते देर रात तक मिहोना की विद्युत आपूर्ति ठप रही।
Next Story