दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोऎक्टिव पदार्थ लीक होने पर हडकंप

दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोऎक्टिव पदार्थ लीक होने पर हडकंप
X

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां रेडियोऎक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। गामा रेडिएशन होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसके तुरंत बाद आंख में जलन, आंख से पानी आने की शिकायत की। बताया जाता है कि यह रेडियोऎक्टिव पदार्थ दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल ने तुर्की से मंगाया था। यह एक तरह का गामा रेडियेशन था लेकिन किसी स्वतंत्र सूत्र से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों से चर्चा के बाद कहा कि जब रिसाव रूक गया है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के तरल पदार्थ का एक पात्र तडके 4.35 बजे तुर्की एयरलाइंस से आईजीआई हवाईअड्डे पहुंचा। इसे एक सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा था, जहां से इसे फोर्टिस अस्पताल भेजा जाना था। उसी दौरान लीकेज का पता चला। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और चिंता वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल को नियमित रूप से सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के तरल पदार्थ की सप्लाई की जाती है।

Next Story