Home > Archived > छात्र के बैंक खाते से 20 हजार पार

छात्र के बैंक खाते से 20 हजार पार

ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की हजीरा शाखा में खुले एक छात्र के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 25 हजार रुपये पार कर दिए। पैसे एटीएम का उपयोग कर एसबीआई के एटीएम बूथ से निकाले गए हैं। पुलिस ने थाने में इसकी शिकायत नहीं सुनी तो यह पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जन सुनवाई में शिकायती आवेदन लेकर पहुंचा।
बिरला नगर लाइन नं. 2 क्वार्टर नं. 234 निवासी रूपेश गुप्ता ग्वालियर में रहकर बी.कॉम अंतिम वर्ष का छात्र है। विगत 20 मई को दोपहर करीब 1 बजे पखवाड़ा में नौकरी करने वाले उसके बड़े भाई ने उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 35 हजार रुपये डाले। खाते में रुपये आने के बाद शाम करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये पार कर दिए। इस छात्र को उस समय पता चला जब इसके मोबाइल पर 25 हजार रुपये खाते से निकाले जाने का संदेश आया। संदेश पढ़कर पीडि़त छात्र तुरंत बैंक पहुंचा तथा बैंक प्रबंधक से बात की। प्रबंधक ने खाता चैक करने के बाद बताया कि उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तानसेन शाखा के बाहर लगे एटीएम से निकाले गए हैं जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके पर्स में रखा रहा। पीडि़त छात्र ने बैंक से डिटेल मांगा तो बैंक ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आप पुलिस में शिकायत करें। जांच के लिए जरूरत पडऩे पर वह पुलिस को शेष जानकारी देंगे। इसके बाद छात्र लगातार दो दिन तक हजीरा थाने में शिकायती आवेदन लेकर पहुंचा। यहां पुलिस ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि आवेदन वह बैंक को दे। छात्र चार दिन और शांत बैठा रहा और मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जन सुनवाई में पहुंचा। इसने जन सुनवाई में शिकायती आवेदन दिया है।

Updated : 27 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top