इमलिया से छह ट्रांसफार्मर उतारे, अलापुर से दो क्विंटल तार जब्त

विद्युत विभाग ने बकाया वसूली व चोरी रोकने चलाया अभियान
मुरैना/जौरा। विद्युत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जौरा में विद्युत बकाया राशि वसूलने एवं विद्युत की चोरी रोकने के लिए मंगलवार को इमलिया एवं अलापुर में पुलिस बल को साथ लेकर सहायक यंत्री मिर्जा जावेद वेग, कनिष्ठ यंत्री वीरेन्द्र सिंह सिकरवार, अमित वर्मा की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। जिममें इमलिया गांव में लाखों रुपयों की विद्युत बकाया राशि को जमा नहीं करने पर 6 ट्रान्सफार्मरों को उतारने की कार्यवाही की गई। तथा अलापुर में अवैध तार डालकर विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 2 क्विंटल से अधिक अवैध तार जब्त किया गया।
सुपरवाइजर वीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि विद्युत की बकाया राशि को जमा करने के कई गांव के विद्युत उपभोक्ताओं को दिए गए, लेकिन राशि जमा नहीं की गई। लाखों रुपए की विद्युत बकाया राशि होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए 6 ट्रान्सफार्मर उतारे गए हैं। उधर ग्राम अलापुर में भी ट्रान्सफार्मरों से अवैध तार डालकर विद्युत चोरी करने की काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मरों से 2 क्विंटल से अधिक तार जब्त किए गए हैं। बाद में तार को जलाकर नष्ट कर दिया गया। सहायक यंत्री वेग ने बताया कि पिछले दो दिनों से विद्युत चोरी के 20 प्रकरण भी उपभोक्ताओं के विरुद्ध बनाए गए हैं। मंगलवार को विद्युत टीम द्वारा पुन: सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। श्री वेग ने कहा कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर खराब हैं वह शीघ्र आवेदन देकर तत्काल नया मीटर लगवाएं।