भाराछासं ने छात्रों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

दतिया। रावतपुरा कॉलेज प्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृति नहीं दी जा रही है, जबकि शासन द्वारा कॉलेज के खातों में राशि प्राप्त हो चुकी है। छात्रवृति देने के नाम पर छात्रों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। छात्रवृत्ति के लिए छात्र भटक रहे हैं। प्रबंधक की तानाशाही को लेकर भाराछासं के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर तत्काल छात्रवृति दिलाने की मांग की गई। इस पर जिलाधीश ने कहा कि वह कॉलेज प्रबंधन से बात करके छात्रों की समस्या का शीघ्र निराकरण कराएंगे। इस अवसर पर विष्णु गुर्जर, अंकित पटेल, नरेन्द्र गुर्जर, हेमंत पंडित, सौरभ श्रीवास्तव, शैलेन्द्र परिहार, संतोष पाल, रामकुमार मोगिया, मधुर श्रीवास्तव, देवेन्द्र झा, रवि मिश्रा, संजय केन, दीपक बुधौलिया, विशाल गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सविता, चन्द्रपाल बघेल, छोटू झा, राहुल झा, टोनी रायकवार, बृजेश कमरिया उपस्थित रहे।

Next Story