Home > Archived > राहुल गांधी कल से दो दिवसीय केरल दौरे पर

राहुल गांधी कल से दो दिवसीय केरल दौरे पर

राहुल गांधी कल से दो दिवसीय केरल दौरे पर
X

नई दिल्ली। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर सत्तारूढ़ राजग सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को संसद से सड़क तक घेरने की रणनीति के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल से यानी 26 मई से केरल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वह 26 मई को कोझीकोड में युवा कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करेंगे तथा 27 मई किशूर जिले के चवाक्कड में मछुआरों से रूबरू होंगे।इससे पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में खराब फसल के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए अदिलाबाद जिले में 'पदयात्रा' की शुरुआत की थी। उन्होंने चार किलोमीटर दूर कोरातिकल गांव से पदयात्रा शुरू की थी।

Updated : 25 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top