बिहार-झारखंड बंद के दौरान नक्सलियों ने फूंके तीन दर्जन वाहन

गया। जिले के अमस थाने के पास देर रात नक्सलियों ने अपने दो दिनों के बिहार झारखण्ड बंदी के पहले दिन हीं करीब चार घण्टे तक 8 किलोमीटर के इलाका में ताण्डव करते रहे। इस दरम्यान नक्सलियों ने तीन दर्जन ट्र्क को आग के हवाले कर दिया। इस समय गया की तेज तर्रार पुलिस कहीं नजर तक नहीं आयी, नक्सली वेखौफ होकर ताण्डव करते रहे। हजारों की संख्या में पहुंचे नक्सली हथियार के बल पर पहले तो ट्रक को रूकवाया और चालक को नीचे उतारकर वाहन में आग लगा दी। इस दरम्यान जो चालक अपनी वाहन लेकर भागना चाहे उनपर अंधाधुध फायरिंग भी नक्सलियों द्वारा किया गया। इस दरम्यान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी पाकर सीनियर एसपी मनु महाराज घटनास्थल के लिए रवाना हो गये है। पुलिस की ओर से घटना की तो पुष्टि की जा रही है। पर इस पर कोई अधिकारी विस्तृत व्यान देने से पल्ला झाड रहा है।