परिजन गए थे विवाह में चोर समेट ले गए माल

दतिया | पण्डोखर थाना क्षेत्र के ग्राम धौड़ व भउआपुरा में चोरी की सनसनीखेज वारदातें प्रकाश में आई हैं। इन दोनों गांवों से दो घरों से अज्ञात चोर नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए हैं।जानकारी के अनुसार जनवेद सिंह पुत्र तहरी शरण कौरव निवासी ग्राम धौड़ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के लोग विवाह समारोह में गए हुए थे तभी मौका पाकर अज्ञात चोर रात्रि में पीछे के रास्ते से घर में घुसे और सूटकेस में रखे सोने व चांदी के जेवरात तथा 10 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए। इसी प्रकार भउआपुरा स्थित एक घर से अज्ञात चोर अलमारी काटकर नगदी और जेवर सहित 3.25 लाख का सामान चोरी कर ले गए। चोर छत के रास्ते से मकान में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद छत से ही भाग गए, जबकि परिवार के लोग छत पर सोते रहे। यह घटना नीलेश पुत्र राधाकृ ष्ण धाकड़ निवासी भउआपुरा के घर में घटी। बताया गया है कि चोरों ने उनके घर में रखी अलमारी का लॉकर गैस कटर से काटा और उसमें रखे 1.40 लाख रुपए नगदी एवं सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Next Story