Home > Archived > जागते रहो,अपने सामान और बच्चें पर निगाह रखो-जीआरपी

जागते रहो,अपने सामान और बच्चें पर निगाह रखो-जीआरपी

ग्वालियर। रेलगाडिय़ों एवं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर व प्रतिक्षालय में बैठकर गाडिय़ों की प्रतिक्षा कर रहे यात्रियों को जीआरपी एनऊंसमेन्ट करवा कर अपने सामान एवं छोटे-छोटे बच्चों पर निगरानी रखने के लिए जागृत किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को चोर और बदमाशों से सजग रहने के लिए सचेत किया जाने का कार्य जीआरपी कर रही है। जीआरपी के आला अधिकारियों का मानना है कि पुलिस आपकी सुरक्षा तब कर सकती है जब आप स्वयं के प्रति लापरवाह न हो। आप यदि आपने सामान और बच्चों पर सतत् निगाह रखेगें तो आप घटनाओं को रोकने का कार्य करेंगे और यादि आप लापरवाही बरतेंगे तो आप घटना को आमंत्रण देने का कार्य करेंगे। इस लिए आप आंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें एवं उसके द्वारा दी जाने वाली खाने पीने की वस्तुओं का सेवन न करें। अपने बच्चों और सामान को अंजान व्यक्ति के भरोषे पर न छोड़े। पुलिस का कहना है कि देर रात को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर करीब दो-पांच सौ लोग ठहरते हैं। कुछ तो गाडिय़ों के इंतजार में तो कोई देर रात्रि में पहुंचने पर प्लेटफार्म पर ही ठहरना उचित समझते हैं। एसे में हारे-थके होने के कारण से वह नींद के अगोश में समा जाते हैं और उधर बदमाश घटना को अंजाम दे देते हैं। जिस कारण से जहां पीडि़त को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं पुलिस को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। जबकि घटना को अमंत्रण स्वयं यात्री देता है जो बिना सुरक्षा के खुले में अपने बच्चों एवं कीमती सामान के साथ सो जाता है और दोष अपनी किस्मत एवं पुलिस व्यवस्था को देता है।
जो गलत है आप अपने सामान, बच्चों एवं जहरखुरानी जैसी बारदातों से बचने के लिए सावधान रहें। यात्रियों को सावधानी बरतने के उद्देश्य से जीआरपी रात्री गश्त में प्लेटफार्म पर सो रहे लोगों को जागने व अपने बच्चों व सामान पर ध्यान रखने के लिए पे्ररित करने का कार्य कर रही है। जिससे होने वाली बारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

''रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्री रात में प्लेटफार्म पर ही ठहर जाते हैं। हारे थके होने के कारण से वह जल्द ही गहरी नींद के आगोश में शमा जाते हैं। जिसका फायदा बदमाश उठाते हुए बारदात को अंजाम दे देते हैं। इसलिए जीआरपी रात को प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों को एनाऊंसमेंट कर जगाने का कार्य करेगी।''

बीरेन्द्र सिंह चौहानजीआरपी थाना प्रभारी

Updated : 25 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top