आतंकियों ने की सोपोर के बाजार में गोलीबारी, तीन घायल

श्रीनगर | संदिग्ध आतंकियों ने आज सोपोर शहर में दूरसंचार से जुड़ी एक दुकान पर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सोपोर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के अंतर्गत आता है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने यहां से 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोपोर के इकबाल बाजार में गोलीबारी की। गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें यहां के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला दूरसंचार संचालकों पर था क्योंकि बीते समय में आतंकियों ने उन्हें धमकी दी थी। सोपोर क्षेत्र में बीते 48 घंटे से भी कम समय में यह ऐसा दूसरा हमला है। संदिग्ध आतंकियों ने 23 मई और 24 मई की मध्य रात्रि को एक रिहायशी परिसर पर ग्रेनेड फेंका था। इस परिसर में मोबाइल ट्रांसमिशन टावर लगा हुआ था।अधिकारियों ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि आतंकी दूरसंचार से जुड़े प्रतिष्ठानों को क्यों निशाना बना रहे हैं? लेकिन सूत्रों ने बताया कि आतंकी सोपोर और इसके आसपास के इलाकों में मोबाइल ट्रांसमिशन टावरों से अपने संचार उपकरणों की ‘चोरी’ हो जाने के कारण नाराज हैं। आतंकियों ने निजी एवं सरकारी कंपनियों के टावरों के शीर्ष पर कथित तौर पर अपने संचार उपकरण लगा रखे थे।