मुक्त कराए चार बाल मजदूर, मामला दर्ज

श्योपुर । शहर में विभिन्न दुकानों पर हो रही बाल मजूदरी की शिकायत पर बाल संरक्षण विभाग की टीम ने शुक्रवार शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया है।
जानकारी के अनुसार बड़ौदा रोड के खातौली तिराहे के पास संचालित मीणा रेस्टोरेंट से दो बाल मजदूर मुक्त कराए। इसके बाद गुरूनानक रिपेयरिंग सेंटर से एक बालक व मैन बाजार स्थित बालाजी बैंकर्स से भी एक बाल मजदूर को मुक्त कराया गया है। बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी ने बाद में पुलिस कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बाल संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत बाल मजदूरी कराने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story