पाकिस्तान से परमाणु बम हासिल करने के जुगत में आइएस

लंदन। इराक और सीरिया में कहर बरपा रहे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का दावा है कि वह पाकिस्तान से परमाणु बम हासिल करने के करीब पहुंच गया है। आइएस का कहना है कि तस्करी के जरिये इसे अमेरिका ले जाकर वहां तबाही मचाई जाएगी।
आतंकी संगठन ने अपनी पत्रिका 'दबिक' में 'द परफेक्ट स्टॉर्म' शीर्षक से प्रकाशित एक लेख में इसका दावा किया है। आइएस के कब्जे में चल रहे ब्रिटेन के फोटो पत्रकार जॉन कैंटिले ने यह लेख लिखा है। जॉन को नवंबर, 2012 में बंधक बनाया गया था। उसने लिखा कि आइएस एक साल पहले की तुलना में अब परमाणु हथियार हासिल करने के ज्यादा करीब पहुंच गया है। जॉन के लेख के मुताबिक आइएस के पास अरबों डॉलर हैं, जिससे वह पाकिस्तान के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर परमाणु बम खरीदने की जुगत में लगा है।
इसे अमेरिका ले जाने के संभावित तरीकों को भी लेख में बताया गया है। बंधक पत्रकार ने लिखा, 'यह योजना शायद दूरी कौड़ी लगे, लेकिन इससे पश्चिमी मुल्कों की खुफिया एजेंसियों की नींद जरूर उड़ जाएगी। अमेरिका में घुसकर हमला करने के इरादे को आइएस ने कभी नहीं छुपाया है। सिर्फ दो मुजाहिदीन दर्जनों लोगों की हत्या करने में सक्षम हैं। वे लोग अब कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं..कुछ ऐसा जिससे पूर्व में किए गए हमले कमतर लगने लगें।'
विशेषज्ञों ने दावे को खारिज किया
सुरक्षा विशेषज्ञों ने आइएस के इस दावे को खारिज कर दिया है। बकिंघम विश्वविद्यालय में सुरक्षा और खुफिया केंद्र के निदेशक एंथनी ग्लीस ने कहा कि यह पाकिस्तान और आइएस दोनों के लिए आत्मघाती होगा। यदि आइएस ऐसा करता है तो विश्व समुदाय को सैन्य हस्तक्षेप करना पड़ेगा। पाकिस्तान ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
पाक में परमाणु हथियारों की स्थिति
-परमाणु परीक्षण वर्ष 1998 में पहली बार किया गया था
-पाक के पास 60-120 परमाणु हथियार होने का अनुमान
-सेना के स्ट्रेटजिक प्लान डिवीजन की कड़ी निगरानी में
-सुरक्षा में दस हजार सैनिक तैनात
-परमाणु हथियारों के पंजाब प्रांत में होने का अंदाजा
-कहुटा परमाणु प्रतिष्ठान को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है
-पाक के परमाणु वैज्ञानिक एक्यू खान पर लग चुका है तकनीक बेचने का आरोप