राज्यपाल ने जयललिता को सरकार बनाने का न्यौता दिया
X
चेन्नई। तमिलनाडू के राज्यपाल के रोसैया ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को जल्द ' सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया है । आज सुबह हुई एआडीएमके की बैठक में जयललिता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है । विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अम्मा समर्थकों में जश्न का माहौल है। इस तरह जयललिता का चौंथी बार मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। पिछले साल 27 सितंबर को बेंगलुरु की एक निचली अदालत ने आय से अधिक 66.66 करोड़ रुपये की संपत्ति के मामले में जयललिता (67) को दोषी ठहराया था, जिससे वह मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य हो गई थीं । हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई को उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के इस्तीफे को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है जिसके बाद जे.जयललिता को जल्द सरकार बनाने का न्यौता दिया है।