ब्रिटेन यूरोपीय संघ के साथ सुधारों को लेकर प्रयत्नशील : कैमरन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ ब्रिटेन के संबंधों में सुधार को लेकर प्रयत्नशील हैं। वह इस दिशा में यूरोपीय नेताओं के साथ वार्ता शुरू करना चाहते हैं।कैमरन ने लातविया में चल रहे सम्मेलन के दौरान कहा कि वह सात मई को हुए आम चुनावों में कंजरवेटिव पार्टी की शानदार जीत के बाद ईयू में बदलाव के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में बहुत सारे उतार-चढ़ावों की संभावना है, लेकिन वह 2017 तक लोगों को जनमत संग्रह का एक उचित विकल्प देना चाहते हैं।कैमरन ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि इस दौरान बहुत सारे उतार-चढ़ाव होंगे। आपको एक दिन सुनने को मिलेगा कि यह तो संभव है, जबकि अगले दिन कुछ चीजें असंभव हो जाएंगी।"उन्होंने कहा, "इन सबके बीच मेरी कोशिश रहेगी कि मैं ब्रिटेन के लोगों के लिए ईयू में सुधार कर सकूं ताकि 2017 से पहले होने वाले जनमत संग्रह में हम लोगों को एक उचित विकल्प दे सके।"

Next Story