युवक के साथ पांच लाख की ठगी
भिण्ड। एक व्यक्ति को न्यूज चैनल का संवाददाता (ब्यूरो चीफ) बनाने के नाम पर पांच लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने ठगी के शिकार फरियादी की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मण चौधरी पुत्र शंभूदयाल चौधरी निवासी माता वाली गली वार्ड क्रमांक 14 मेहगांव ने पुलिस को बताया कि राजेश सिंह पुत्र जण्डेल सिंह, आनंद सिंह पुत्र राजेश सिंह सिकरवार निवासीगण मुरैना, जयराम पाण्डेय पुत्र रामलखन पाण्डेय निवासी जिला शहडोल एवं अशोक उर्फ दीपक झा निवासी लहार ने उससे बंसल न्यूज चैनल का भिण्ड जिले का ब्यूरो चीफ बनाने के लिए दो जनवरी 12 को पांच लाख रुपए दिए थे। तब से लेकर अब तक ब्यूरो चीफ बनाने का आश्वासन दिया जा रहा है।इस दौरान उसने कई बार भोपाल के चक्कर लगाए, लेकिन ब्यूरो चीफ नहीं बनाया गया। इस पर पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।