प्लास्टिक दाना लूटने वाला दबोचा

चार लाख का माल बरामद
मुरैना। प्लास्टिक दाने से भरे ट्रक के स्टाफ को बंधक बनाकर 4 लाख का माल लूटने वाले एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले का पर्दाफाश बुधवार की शाम एडीशनल एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने प्रेसवार्ता में किया। उनके साथ बानमोर एसडीओपी आत्माराम शर्मा, रिठौरा एसएचओ पीएन पाल मौजूद थे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी06-ई-1034 का चालक कल्ली पुत्र अतरसिंह गुर्जर निवासी खुलावली 17 मई को मालनपुर से 40 बैग प्लास्टिक दाना भरकर नोएडा की ओर निकला। इसी दौरान रिठौरा क्षेत्र में हाईवे पर टीकरी गांव के पास तीन बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया। चालक व क्लीनर को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने 4 लाख रुपए के प्लास्टिक दाने से भरे पांच बैग (37.5 क्विंटल) ट्रक से लूट लिए थे।बदमाश ट्रक के साथ चालक, क्लीनर को छौंदा पुल पर छोड़कर भाग निकले थे। चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 394 का मामला दर्ज कर बदमाशों की पड़ताल शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नूराबाद क्षेत्र के पार का पुरा गांव से वीरेन्द्र पुत्र सियाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान वीरेन्द्र ने अपने तीन साथियों की मदद से वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा लूटे गए प्लास्टिक दाने को बानमोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित राधा प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज को बेचा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर तीन दिन के रिमाण्ड पर लिया है।राधा प्लास्टिक के मालिक व मैनेजर पर होगा मामला दर्जप्रेसवार्ता में एडीशनल एसपी ने बताया कि लूट के माल को खरीदने वाले राधा प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज के मालिक मुकेश, नवीन और मैनेजर श्री नरवरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।