आधा सैकड़़ा जनों ने सुनाई समस्याएं

अशोकनगर । मंगलवार को कल ेक्ट्रेट में जनसुनवाई के माध्यम से 48 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर एसके सेवले द्वारा समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। इस दौरान जनसुनवाई में अशोकनगर निवासी मुबीन खॉंन द्वारा इण्डेन गैस कनेक्शन मनमाने तरीके से मुंगावली ट्रॅान्सफर किये जाने, ग्राम सुमेर निवासी नन्दलाल यादव द्वारा मुआवजा राशि दिलाने जाने, ग्राम छज्जू खॉं निवासी कमरिया बाई द्वारा वृद्वावस्था पेंशन दिलाये जाने, ग्राम राजपुर निवासी प्रेमनारायण द्वारा मुक्ति धाम टीन सेट में फर्जी तरीके से बिलों का भुगतान कराये जाने ग्राम जलालपुर निवासी राजेन्द्र सिहं द्वारा नक्शे में परिवर्तन कराये जाने, ग्राम बरखेडा जगीर निवासी कस्सूबाई द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाये जाने, ग्राम बमुरिया दांगी निवासी थानसिहं द्वारा बंटन प्रकरण आदेश की नकल दिलाये जाने, ग्राम उरझुरू निवासी संतोष शर्मा द्वारा शासकीय रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने, ग्राम बरखेडा की रामबाई द्वारा विधवा पेंशन दिलाये जाने, मलखेडी निवासी गोपाल प्रजापति द्वारा भू -अधिकार पुस्तिका दिलाये जाने, कोरतला निवासी बिहारी द्वारा पट्टे की मूल फाईल की नकल दिलाये जाने, शाढौरा निवासी शिवकुमार रघुवंशी द्वारा कथित प्रकरण समाप्त किये जाने, अशोकनगर की विमला बाई द्वारा वृद्वावस्था पेंशन की दिलाये जाने, ग्राम पठारी के ग्रामीणों द्वारा गांव का आम रास्ता अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने, ग्राम ढेकन के नि:शक्त मनोज ओझा द्वारा विकलांग पेेशन स्वीकृत किये जाने, भवरी बाई द्वारा वृद्वावस्था दिलाये जाने, तथा ग्राम छेलाई निवासी संजीव द्वारा कुटीर की दूसरी किस्त दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। आवेदन निराकरण कराए जाने हेतु संबंधित विभागों को भेजे गए।