तीन युवकों ने किया बालिका को अगवा
शिवपुरी। बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम ममरौनी से 29-30 अप्रैल की दरम्यानी रात गांव के एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया जिसकी सूचना पीडि़त बालिका ने फोन पर अपने भाइयों को दी। इसके बाद पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 363, 366, एमपीएसओ एक्ट की धारा 8 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय बालिका रीना लोधी (परिवर्तित नाम) 29-30 अप्रैल की रात अपने घर पर सो रही थी तभी आरोपी प्रीतम लोधी वहां आया और उसने बालिका को अपनी बातों में उलझाकर उसे घर से बाहर आने को कहा बाद में आरोपी बालिका को अपने साथ ले गया और गांव से कुछ दूर जहां उसके दो अन्य साथी मोटर साइकिल के साथ उसका इंतजार कर रहे थे वहां पहुंचा और बालिका को ले गये। इसके बाद पीडि़ता ने मोबाइल से अपने भाई को सूचना दी कि प्रीतम लोधी उसे जबरन घर से ले आया है उसके साथ दो अन्य लोग भी हैं जिन्हें वह नहीं जानती। बाद में घबराये परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।