अमेठी दौर पर पहुंचे राहुल गांधी, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला

अमेठी दौर पर पहुंचे राहुल गांधी, मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला
X

अमेठी | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने वहां उपस्थित कुछ लोगों के समूह को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने अमेठी में किसानों से फूड पार्क छीन लिया। फूड पार्क पर बीजेपी ने बदले की भावना से काम किया और बदले की राजनीति की। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। इस सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी दौरे पर विदेश चले जाते हैं लेकिन यहां के किसानों के घर नहीं आते हैं। इनके पास हर जगह जाने का वक्‍त है, लेकिन किसानों से मुलाकात का नहीं। देश में किसानों की सुध लिए बिना उन्‍हें छोड़ पीएम विदेश दौरों पर चले जाते हैं।
वहीं, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को किसानों और मजदूरों के मुद्दे पर ‘दस’ में से ‘शून्य’ अंक दिए हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी रवाना होते हुए रास्‍ते में राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसानों और मजदूरों की बात करते हैं तो दस में से शून्य। उनसे सवाल किया गया था कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वह उसे कितने नंबर देंगे? उन्होंने कहा कि अगर कुछ उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों की बात की जाए तो दस में दस। अमेठी के रास्ते में पड़ने वाले बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में राहुल का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कहा कि वह किसानों की जो लड़ाई लड़ रहे हैं, किसान उसमें उनके साथ हैं। किसानों ने राहुल से कहा कि वह उनकी लड़ाई को आगे ले जाएं। राहुल अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
इस दौरे के दौरान राहुल हाल की बेमौसम बरसात और तूफान से प्रभावित हुए किसानों से मुलाकात करेंगे। किसानों से मुलाकात के लिए विभिन्न गांवों की अपनी यात्रा शुरू करेंगे और फसल के नुकसान का जायजा लेंगे। अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ शाम में मुलाकात करेंगे और अगली सुबह वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं अन्य प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार, 19 मई को राहुल गांधी दोपहर में संग्रामपुर ब्लाक के तहत कसारा गांव में सांसद निधि का इस्तेमाल करते हुए शुरू किए जाने वाले पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और बाद में अपने चुनाव क्षेत्र का गहन दौरा करेंगे। दूबे के अनुसार अपनी यात्रा के अंतिम दिन गांधी गौरी गंज में कलेक्टरेट में जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Next Story