आज फिर नेपाल में भूकंप के तेज झटके

काठमांडू | पिछले एक महीने में नेपाल में भूकंप की वजह से करीब 10 हजार से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके है लेकिन वहां पर भूकंप अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है | आज फिर से नेपाल में 9 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है | रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई | इसके 11 मिनट बाद ही 9 बजकर 20 मिनट पर फिर से एक और झटका आया | इसकी तीव्रता 3.5 थी. दोनों का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था । खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है ।
वहीं इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बेंगकुलु प्रांत में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी । भूकंप जकार्ता में स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह करीब 3.26 बजे आया। इसका केंद्र बेंगकुलु उतारा से 50 किमी उत्तर-पूर्व में धरती से 16.5 किमी नीचे की गहराई में था ।