आदर्श पढ़ावली के विकास कार्यों की समीक्षा

सांसद अनूप मिश्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों की ली बैठक
मुरैना । क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पढ़ावली में किए गए अभी तक के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता हर्षाना, जिपं सीईओ आशीष कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पीएचई, ङ्क्षसचाई, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों की कार्य योजनाओं के अमल पर चर्चा की गई।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि ने बताया कि गांव में 5 बलराम तालाब चयन किए गए हंै। किसानों के खेतों में मृदा परीक्षण के सेंपल लिए गए हैं, 2 सोलर ऊर्जा पंप लगाए गए हैं। किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उद्यान अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 28 हैक्टेयर में फलोद्यान, सब्जी, मसाला आदि के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। आलू रोपाई व जुताई के कृषि यंत्र दिए जा रहे हंै।सांसद द्वारा केंचुआ पालन हेतु वर्मी कम्पोस्ट गड्ढे बनवाए जाने की बात कही। खेल विभाग द्वारा खेल का मैदान व खेल उपकरण देने का कार्य किया जा रहा है। पीएचई विभाग द्वारा टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जून तक गांव को पानी मिल जायेगा। पशुपालन की समीक्षा के दौरान 100 पशुपालन शैड बनवाने, भदावरी नश्ल की भैंस का पालन किस प्रकार करना एवं विकास की योजना बनाने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन किया जा रहा है। जुलाई माह से हाई स्कूल चालू हो जायेगा। महिलाओं के प्रशिक्षण के संबंध में सरपंच तखत ङ्क्षसह ने बताया सिलाई प्रशिक्षण शीघ्र दिया जएगा सामग्री प्राप्त हो चुकी है।ग्रामीण विकास की समीक्षा के दौरान ग्राम की घर-घर सर्वे में 12 पेंशन के प्रकरण, 2 मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा के प्रकरण व 27 इंदिरा आवास के पात्र हितग्राही मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान 2 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हंै। 5 मोतियां ङ्क्षबद, 6 टीबी के प्रकरण मिले हंै। बैठक के अंत में जिला सीईओ द्वारा आभार व्यक्त किया।