Home > Archived > रेल टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो हवाई जहाज से करेंगे यात्रा

रेल टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो हवाई जहाज से करेंगे यात्रा

नई दिल्ली | रेलवे ने अपने यात्रियों को बहुत बड़ा उपहार दिया है। अगर आखिरी पल में आपका टिकट कन्‍फर्म नहीं होता है तो आप ट्रेन की जगह हवाई उड़ान का मजा ले सकेंगे। आईआरसीटीसी ने एक स्कीम लॉन्च की है जिसमें आपको को यह सुविधा प्रदान की गई है कि टिकट कन्‍फर्म ना होने की स्थिति में 'कॉम्पिटिटिव रेट' में आपको फ्लाइट का टिकट मिल सकेगा। 'कॉम्पिटिटिव रेट' के बारे में अभी विस्तृत तरीके से खुलासा नहीं हो पाया है। ऑफर का कब मिलेगा फायदायह सुविधा उस स्थिति में ही मिलेगी जब यात्रा से तीन दिवस पूर्व टिकट बुक कराया हो और चार्ट तैयार होते समय टिकट कन्‍फर्म नहीं हो पाया हो। इसके अलावा उस स्थान या आस-पास के किसी स्थान तक फ्लाइट मौजूद होने पर ही इस ऑफर का फायदा उठा सकेगा।इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ओर से ईमेल प्राप्त होगा। इसके लिए irctc.co.in पर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद ट्रेन टिकट से अपना नाम चुनना होगा और फ्लाइट सर्च पर क्लिक करना होगा। गंतव्य स्थान तक फ्लाइट उपलब्ध होने पर आपको अगले दिन का बटन चुनना होगा और अपना टिकट बुक करना होगा।हालांकि, फ्लाइट की टिकट के लिए आपको अलग से पूरी पेमेंट करनी होगी। रेल टिकट का जो पैसा होगा वह आम तरीके से वापस होगा। लेकिन, इस बात को ध्यान में रखें कि अगर आप एयरपोर्ट पर समय पर नहीं पहुंचते हैं और आपकी फ्लाइट छूट जाती है तो आपको फ्लाइट टिकट का पैसा वापस नहीं मिलेगा।

Updated : 14 May 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top