पहुंच विहीन कस्बों की सुध ले रहा है मिशन इन्द्रधनुष

एसडीएम मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत कई गांवों का दौरा

श्योपुर। कई माह से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अभाव में सूने पड़े चिकित्सा केन्द्रों की सुध लेने के लिए मिशन इन्द्रधनुष का काम जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण कार्य की मैदानी हकीकत जानने के लिए एसडीएम श्योपुर केके सिंह गौर ने जनपद पंचायत श्योपुर के कई गांवो का दौरा किया।एसडीएम केके सिंह गौर ने जनपद पंचायत श्योपुर के ग्राम फिलोजपुरा में स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान एएनएम श्रीमती मनीषा पाराशर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्याम अग्रवाल, आशा श्रीमती यशवंत कवंर उपस्थित मिलीं। फिलोजपुरा केन्द्र पर 0 से 2 वर्ष के शेष 21 बच्चों का टीकाकरण चालू मिला। इस दौरान एएनएम श्रीमती मनीषा पाराशर, स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता श्याम अग्रवाल, आशा श्रीमती यशवंत कवंर उपस्थित मिली। इसी प्रकार ग्राम पाण्डोला में पहुंचकर टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। साथ ही संबधितो का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 10 मई से 17 मई तक टीकाकरण का कार्य व्यवस्थित रूप से चलाया जाए। जिससे 0-2 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को टीका लग सके। एसडीएम ने बताया कि श्योपुर जिले में 7 दिवसीय मिशन इन्द्रधनुष 4 चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत चिन्हित क्षेत्रों में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का कार्य जिले के सभी स्वास्थ, आंगनबाड़ी और ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन का प्रथम चरण 10 अप्रेल से 17 अप्रेल तक चलाया गया था, इसी प्रकार मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण 10 मई से 17 मई तक और तीसरा चरण 10 जून से 17 जून तक तथा चौथा व अंतिम चरण 10 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसमें इस अभियान के माध्यम से टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को शामिल कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। 

Next Story