आफगानिस्तान: गेस्टहाउस पर हमले में दो भारतीय समेत तीन की मृत्यु, पांच घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बंदूकधारियों ने एक गेस्टहाउस पर हमला कर दिया। जिसमें दो भारतीय और एक अमेरिकी नागरिक सहित पांच लोगो की मृत्यु हो गई है । काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने कहा कि आतंकी हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और पांच घायल हो गये हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक हमलावर को भी मार गिराया है । पुलिस प्रमुख रहीमी ने बताया कि गेस्ट हाउस के अंदर फंसे 44 लोगों को पुलिस और विशेष बलों द्वारा बचाया गया, जिसमें से कुछ लोग संगीत समारोह के लिए वहा थे तो कुछ रात्रि भोज के लिए । अधिकारियों ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार यह हमला बुधवार रात साढ़े नौ बजे काबुल के कोलोला पुश्त में स्थित पार्क पैलेस होटल में एक संगीत समारोह के शुरू होने से पहले हुआ। हमला होते ही सुरक्षा बलो ने क्षेत्र को खाली करा दिया।अमेरिकी दूतावास की एक प्रवक्ता ने भी हमले में एक अमेरिकी नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन कोई अन्य ब्यौरा नहीं दिया । एक भारतीय राजनयिक ने बताया कि इस हमले में कम से कम दो भारतीय नागरिक भी मारे गए हैं और गेस्ट हाउस में रहने वाले तीन भरतीय को बचाया गया है, जो भारत के दूतावास में हैं। गौरतलब हो कि यह गेस्टहाउस विदेशियों के बीच काफी लोकप्रिय है ।