अमेरिका : ट्रेन के पटरी से उतरने पर दस लोगों की मौत, पचास घायल

फिलाडेल्फिया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया के पास एक लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद इसके दस डिब्बे पलट गए जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पचास से अधिक घायल हो गए हैं ।इस संबंध में फिलाडेल्फिया फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि मंगलवार देर रात हुई। यह ट्रेन वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क जा रही एमट्रैक ट्रेन-188 में 238 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे।फिलाडेल्फिया के मेयर ने ने बताया कि ट्रेन के सात डिब्बे और इंजन पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 घायलों में से 49 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से ठह की हालत बेहद गंभीर है।यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन का एक डिब्बा एल के आकार में पूरी मुड़ गया था। रात होने के कारण बचाव टीम को यात्रियों को निकालने में दिक्कत आ रही थी।

Next Story