यूपी में फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके
लखनऊ । करीब 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक अपराहन करीब 12 बजकर 40 मिनट और एक बजकर 10 मिनट पर लखनउ, कानपुर, संतकबीरनगर, फैजाबाद, बहराइच, बलिया, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी, उन्नाव, एटा तथा बाराबंकी समेत कई जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। पहले झटके करीब 45 सेकेंड तक रहे जबकि दूसरी बार आया भूकंप कुछ सेकेंड ही रहा। हालांकि इस भूकम्प से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कई बार आये भूकम्प की वजह से समूचे प्रदेश में भय और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घबराये लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों तथा दुकानों से बाहर निकल आये। भूकम्प से प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भी अफरातफरी और घबराहट का माहौल पैदा हो गया। इससे टेलीफोन और इंटरनेट समेत दूरसंचार सेवाओं पर असर पड़ा । गौरतलब है कि गत 25 और 26 अप्रैल को भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे। इसके कारण हुए हादसों में कम से कम 17 लोग मारे गये थे।