भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस का वॉकआउट

भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस का वॉकआउट
X

नई दिल्ली। विवाद और विरोध के बीच सरकार ने सोमवार को भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश कर दिया, जिसके चलते कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इसका विरोध किया। दरअसल, बिल को पास कराने की योजना के तहत ही सरकार ने लोकसभा को तीन दिन के लिए बढाया है। सदन में बिल को लेकर चर्चा और बहस का दौर जारी है, जबकि दूसरी तरफ राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कैग रिपोर्ट मामले को लेकर नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पडी।
लैंड बिल को मार्च महीने में लोकसभा में पास कराया गया था, लेकिन राज्यसभा में सरकार की ओर से इसे पेश नहीं किया जा सका था। अध्यादेश की अवधि खत्म होने के बाद दोबारा अध्यादेश लाया गया था। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां इस बिल को लेकर सरकार को घेर रही हैं। विपक्ष इसे किसान विरोधी बता रहा है। खबर यह भी है कि सरकार इस बिल को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का सुझाव दे सकती है ताकि इस पर सहमति बनाई जा सके।


Next Story