बहराइच से लश्कर का आतंकी इरफान गिरफ्तार

लखनऊ। इंटेलिजेंस ब्यूरो की मदद से दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी इरफान को बहराइच से गिरफ्तार किया है। इरफान को कल एक गोपनीय अभियान में बहराइच से दबोचा गया। फिलहाल इरफान दिल्ली पुलिस की कस्टडी में दिल्ली में है।
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इरफान नेपाल के पालपा जेल में बंद था। नेपाल में भूकंप के दौरान जेल ढह गया था। इसका लाभ लेकर हजारों कैदी वहां से भाग निकले। इन्हीं में शामिल इरफान भी बहराइच के रास्ते भारत में प्रवेश कर गया। बहराइच के बागवानी क्षेत्र के निवासी इरफान की गिरफ्तारी की जानकारी बहराइच के एसपी रामलाल को भी नहीं है। कल दिन में एक गोपनीय ऑपरेशन में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इरफान को बहराइच में पकड़ लिया। इरफान फिलहाल दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस उसको लेकर दिल्ली गई है।
लश्कर का आतंकी इरफान (50) आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से भी जुड़ा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इरफान को पहले भी गिरफ्तार किया था, लेकिन पैरोल पर छूटकर वह फरार हो गया था। वह उत्तर प्रदेश के बहराइच का ही रहने वाला है, जहां से उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इरफान कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। कई शहरों में हुई आतंकवादी धमाकों में इरफान का हाथ रहा है। लश्कर इस समय नेपाल में आई विपदा का फायदा उठा रहा है। इसी कारण से भारत का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।
गौरतलब है कि 1993 में हुए बाबरी मस्जिद मामले के बाद उसने कई ट्रेनों में ब्लास्ट करवाया था। आठ वर्ष तक जेल में रहने के बाद हुई पैरोल पर बाहर आने के बाद से ही इरफान फरार था। सीबीआई ने इरफान पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था।