पुलिस ने किया रवि की हत्या का खुलासा

रुपए नहीं छीन सके तो काट दिया गला

ग्वालियर। चन्दनपुरा बिरला नगर क्षेत्र में विगत 20-21 अप्रैल की रात हुई रवि तोमर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के अनुसार रवि के कबाड़ी दोस्तों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया। जब उसने नहीं दिए तो दो दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे ने धारदार चाकू से गला काट दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 20 अप्रैल को रवि की बहन की शादी थी तो परिजनों ने उसे सामान खरीदने के लिए करीब पांच हजार रुपये दिए थे। रवि के तीन कबाड़ी दोस्तों गोलू गुप्ता उम्र 18 वर्ष, दीपक उर्फ गंजा कोली उम्र 18 वर्ष एवं एक अन्य नावालिग किशोर को रवि के पास पैसे होने की बात पता चली तो उन्होंने रवि से कुछ पैसे लेने की योजना बनाई। तीनों दिनभर रवि के साथ घूमे और शाम को रवि से पैसे मांगे। रवि ने कहा कि उसकी बहन की शादी है इस कारण वह पैसे उन्हें नहीं दे सकता। तीनों दोस्त उसे बातों में लगाकर सुनसान झाडिय़ों वाले क्षेत्र में बंद पड़ी बैंक के परिसर में लेकर पहुंचे। यहां तीनों ने उससे रुपये छीनने का प्रयास किया तो रवि ने इनका विरोध किया। दीपक ने पहले उसके हाथ में चाकू मारकर उसे डराकर लेने का प्रयास किया जब रवि ने चाकू हाथ में मारे जाने के बाद भी रुपये नहीं दिए तो गोलू और नावालिग किशोर ने रवि के हाथ पकड़े और दीपक कोली ने रवि की गर्दन पर धारदार चाकू चला दिया। चाकू से गर्दन कटती चली गई और रवि वहीं ढेर हो गया। इसके बाद आरोपी रवि की जेब से नगदी और मोबाइल निकालकर भाग निकले। आरोपी घटना में उपयोग किया गया चाकू भी उसी स्थान पर झाडिय़ों में छुपा गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया।पड़ौसियों ने पकड़कर सौंपे आरोपीपुलिस आरोपियों को संदेह के आधार पर पकड़े जाने एवं पूछताछ में हत्या का राज खोलने की बात कह रही है जबकि रवि के पड़ौसियों के अनुसार तीन दिन पहले दीपक कोली शराब के नशे में लोगों को धमकियां दे रहा था। वह चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था कि रवि को उसी ने मौत के घाट उतारा है। इसके बाद लोगों ने इसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जब इससे सख्ती से पूछताछ की तो इसने हत्या का राज खोल दिया तथा अपने दो अन्य साथियों को भी पकड़वा दिया।

Next Story