पारा 42 के पार

ग्वालियर। गर्मी जोर पकडऩे लगी है। गुरुवार को दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया और केवल वही लोग अपने घरों से बाहर निकले जिन्हें कि बहुत आवश्यक काम थे। इस दौरान दुकानदार भी दोपहर के समय हाथ पर हाथ रखे ग्राहकों का इंतजार करते रहे। शाम 6 बजे के बाद बाजारों और पार्कों में चहल-पहल दिखाई दी। मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उमाशंकर चौकसे ने कहा है कि तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। इस बीच सुबह की आद्र्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई जो शाम को घटकर महज 33 प्रतिशत ही रह गई।



थर्मामीटर खराब

थाटीपुर स्थित मौसम विभाग में न्यूनतम तापमान की गणना करने वाला थर्मामीटर खराब हो चुका है। जिसे सही कराने के लिए पुणे भेजा गया है। इसे ठीक होने में आठ से दस दिन लग सकते हैं। इसके बाद ही यह न्यूनतम तापमान की जानकारी मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की स्टेपनी में तीन थर्मामीटर होते हैं लेकिन वर्तमान में सभी थर्मामीटर खराब पड़े हुए हैं। 

Next Story