पाकिस्तान में सैन्य अभियान के तहत 27 आतंकियों की मौत, पांच सुरक्षाकर्मी शहीद


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने सैन्य अभियान के तहत 27 आतंकियों को मार गिराया जिसमें एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। यह अभियान पाकिस्तान के संघ प्रशासित कबायली इलाके के खैबर एजेंसी में चलाया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का गढ़ रहा संदापल, तोरदारा, कुंदवाला और मेहरबान किल्लव क्षेत्रों को नष्ट कर दिया ।

Next Story