बढ़ती गर्मी के बीच गिरने लगा जलस्तर

गुना। जिले में मौसमी तपन शुरू होते ही जलस्तर गिरने से पेयजल के प्रमुख स्रोत दम तोडऩे लगे हैं। इस वर्ष कम बारिश भी सबसे बड़ा कारण बन रहा है। ऐसे में हैंडपंपों ने भी साथ छोडऩा शुरू कर दिया है जिले में 28 से 32 मीटर तक का सामान्य जलस्तर बना रहता है इन दिनों 2 से 3 मीटर जलस्तर गिर जाने से शहर में जल प्रदाय करने वाले कई हैंडपंपों की दमतोडऩे की कगार पर पहुंच रहे हैं, जिससे कई क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। लेकिन नगरपालिका ने जल समस्या से निपटने के लिए फिलहाल इंतजाम कर रख हैं, लेकिन समस्या अधिक बढ़ती है तो समस्या गंभीर हो सकती है। गर्मी बढऩे के साथ ही जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है जिले में पेयजल के कई इलाकों में प्रमुख स्रोत हैंडपंप ही है।
शहर में 28 से 32 मीटर सामान्य जलस्तर रहता है इन दिनों गर्मी बढ़ जाने से 2 से 3 मीटर जलस्तर गिर गया है कम बारिश के कारण भी जलस्तर गिर रहा है बंद हैंडपंप को चालु रखने के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन जल स्तर कम होने के कारण नाकाम साबित हो रहे हैं। जैसे-जैसे गर्मी आगे बढ़ती जाएगी, हैंडपंपों के सूखने का सिलसिला भी बढ़ता जाएगा। शहर के प्रमुख तालाबों में भी जलस्तर कम होता जा रहा है ऐसी स्थिति रही तो आने वाले दिनों में जलसंकट गहरा सकता है फिलहाल कुछ इलाकों में जल परिवहन भी करना पड़ रहा है आगामी दिनों में किल्लत गहराने पर परिवहन ही एकमात्र सहारा रह जाएगा।