पांच से पचास करोड़ तक ले जाना है बजट

मेहगांव का सौन्दर्य निखारना मेरा सपना

ग्वालियर, विशेष संवाददाता। नगर पंचायत मेहगांव का सालाना बजट अभी सिर्फ पांच करोड़ रुपए है। इस राशि से न तो आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हो पाता है और न ही पेयजल की व्यवस्था में सुधार हो पा रहा है। हमारा प्रयास है कि नपं के सालाना बजट को पांच करोड़ से पचास करोड़ तक पहुंचाया जाए और सौन्दर्य के लिहाज से इसे प्रदेश के नक्शे पर अहम स्थान दिलाया जाए। यह सपना किसी और का नहीं बल्कि नगर पंचायत मेहगांव की अध्यक्ष ममता भदौरिया का है। रविवार को स्वदेश कार्यालय में अनौपचारिक चर्चा के दौरान श्रीमती भदौरिया ने माना है कि किसी भी नगर के सौन्दर्य को अगर निखारना है तो पांच करोड़ की राशि ऊंट के मुंह में जीरे के सामान होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग 92 से गुजरने वाले लोगों की नजर मेहगांव पर जाए तो उन्हें इसके अप्रितम सौन्दर्य को देखकर ठिठकना पड़े। यह हमारा प्रयास है। इस प्रयास को सफल बनाने की दिशा में न सिर्फ मैं बल्कि हमारे सभी पन्द्रह पार्षद दृढ प्रतिज्ञ हैं। हमारी कोशिश है कि अपने पांच साला कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत का सालाना बजट पांच करोड़ से बढ़ाकर पचास करोड़ तक पहुंचा दिया जाए।

सीवर-ड्रेनेज के लिए बनेगा प्लान
नगर पंचायत अध्यक्ष ममता भदौरिया कहती हैं कि वे नगर के लिए सीवर प्रोजेक्ट चाहती हैं। अधिकारियों से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने और केन्द्र सरकार की मदद से मंजूर करवाने के लिए कहा है। इसी तरह बारिश के मौसम में नगर में होने वाले जलभराव से लोगों को निजात दिलाने ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार कराया जा रहा है।
बच्चें और बड़ों के लिए बनेगा पार्क
बच्चों और बढ़ों की आवश्यक्ता को देखते हुए नगर में एक ईको फ्रेंडली पार्क तैयार कराने का विचार है। श्रीमती भदौरिया कहती हैं कि पार्क में सुबह के समय बढ़े लोग और शाम के समय बच्चे खेल का आनन्द उठा सकें। ऐसा प्रयास है। पार्क में ही मनोरंजन क्लब, लाइब्रेरी, व्यायाम शाला का भी इंतजाम कराया जाएगा।
सुलभ कॉम्पलेक्स बनेंगे
नगर में अभी एक भी सुलभ कॉम्पलेक्स जैसी कोई सुविधा नहीं है। जबकि इसकी जरूरत महसूस की जा रही है। हमने अपने पार्षदों से चर्चा के बाद तय किया है कि सभी मुख्य मार्ग और भिंड, मुरैना और मौ रोड के आसपास सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

Next Story